Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री का दावा “विपक्ष में कुर्सी के लिए होगा लठ्ठम लठ्ठा”

Bihar Elections 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पटना पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह लोग तय नहीं कर पा रहे हैं कि बिहार में इनका चेहरा कौन होगा? एक दिल्ली में बैठे हैं और एक पटना में बैठे हैं फिर भी तय नहीं कर पा रहे हैं.

By Prashant Tiwari | October 4, 2025 9:16 PM

Bihar Elections 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे. चौहान ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास की ऐसी गंगा बहाई है, जो पूरी दुनिया में एक मिसाल है. आज बिहार में मखाना महोत्सव की भी शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जोरदार निशाना साधा.  

विपक्ष में लाठम लाठी होगी: शिवराज सिंह चौहान 

शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग तय नहीं कर पा रहे हैं कि बिहार में इनका चेहरा कौन होगा? एक दिल्ली में बैठे हैं और एक पटना में बैठे हैं फिर भी तय नहीं कर पा रहा है. इन लोगों में लाठम लाठी होगी. उन्होंने रोहिणी आचार्य का नाम लिए बिना कहा  कि आज किडनी देने वाली बेटी का भी तिरस्कार किया जा रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार बनेगी एनडीए की सरकार: चौहान  

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि बिहार में इस बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी कुंठा देश में नहीं, विदेशों में निकल रही है. वे विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का पाप और अपराध कर रहे हैं. जो देश को दुनिया में बदनाम करते हैं, उन्हें जनता स्वीकार नहीं करती. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: राबड़ी आवास में हुआ जमकर बवाल, तेजस्वी के सामने बोले “नहीं चाहिए चोर विधायक”