तेजस्वी बोले ‘खटाखट..खटाखट..’ और मंच पर मुस्कुराते रहे राहुल गांधी, जेल भेजने की बात पर पीएम मोदी को जवाब दिया…

बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के साथ मिलकर भाजपा पर हमला बोला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 27, 2024 1:44 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार आए जहां सोमवार को उनकी तीन जनसभाएं प्रस्तावित थी. पहली रैली पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के खुसरूपुर बख्तियारपुर में हुई जहां महागठबंधन के दिग्गज नेता इस जनसभा में शामिल हुए. राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी इस जनसभा का हिस्सा बने. दोनों नेता भाजपा पर जमकर बरसे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को इस दौरान निशाने पर लिया.

तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार

खुसरूपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पहले हुंकार भरी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भाषण अब कोई नहीं सुनना चाहिए. वो मंदिर, मस्जिद, मटन, मछली और मुजरे की बात करते हैं. उनका यही मुद्दा है. वो बिहार आकर लालू जी को, तेजस्वी को, राहुल जी को गाली देते हैं. प्रधानमंत्री पद का उन्हें गरिमा रखना था. नरेंद्र मोदी को तेजस्वी ने विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री तक कह दिया और बोले कि ये गोबर को हलवा बना देते हैं.

ALSO READ: ‘भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे..’ सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर साधा निशाना..

खटाखट खटाखट खटाखट..

तेजस्वी ने कहा कि ये तेजस्वी को जेल भेजने की गारंटी देते हैं पर तेजस्वी और राहुल नौकरी देने की गारंटी देते हैं. तेजस्वी ने चुटकी भी ली और कहा मिजाज रखिए टना टन टना टन.. नौकरी मिलेगा फटाफट फटाफट.. बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट खटाखट खटाखट.. बीजेपी हो जाएगा सफासट.. कांग्रेस-लालटेन पर वोट मिलेगा ठकाठक ठकाठक.. आप मिजाज बुलंद रखिए. जब तेजस्वी ये कह रहे थे तो उनके पास बैठे तेजस्वी यादव मुस्कुरा रहे थे.

जेल भेजने वाले बयान पर पलटवार किया..

तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना बंद करने की बात कही. वहीं इंडिया गठबंधन के रोड मैप को बताया. उन्होंने कहा ये तेजस्वी-राहुल को जेल भेजने की बात करते हैं. ये साबित हो गया कि इनके जेब में ईडी सीबीआई है. ना लालू जी नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा. हमारे तो श्रीकृष्ण जी ही जेल में पैदा हुए. इंडिया सरकार बनने के बाद जनता तय करेगी कि कौन कहां जाएगा. वहीं राहुल गांधी ने जेल भेजने वाले बयान पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद यही ईडी वाले नरेंद्र मोदी से अडाणी के बारे में पूछेंगे. तब ये कहेंगे हम नहीं जानते. परमात्मा ने कहा था.

Next Article

Exit mobile version