Bihar: विपक्ष का नेता बनने के लायक नहीं हैं तेजस्वी, बिहार के बड़े मुस्लिम नेता का दावा 

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी से बहुत प्रभावित हैं और उनके नक्शे-कदम पर चलकर अपनी पार्टी का नाश कर रहे हैं.

By Prashant Tiwari | December 7, 2025 2:53 PM

Bihar: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जोरदार हमला बोला है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव न तो सत्ता के लायक हैं और न ही विपक्ष के नेता के लायक हैं. 

शाहनवाज हुसैन

कर्पूरी और सुशील से कुछ सीखे तेजस्वी: शाहनवाज 

तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि जनता ने जिसे जिताया है, उसे बधाई देनी चाहिए, बहाने नहीं ढूंढने चाहिए. तेजस्वी यादव को लेकर घर-परिवार से लेकर जनता में गुस्सा है और वे ईवीएम पर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव न तो सत्ता के लायक हैं और न ही विपक्ष के नेता के लायक. विपक्ष के नेता कर्पूरी ठाकुर और सुशील मोदी जैसे रहे हैं, जो विपक्ष में रहकर भी प्रभावी राजनीति करते थे, तेजस्वी को कुछ सीखना चाहिए. लेकिन, वे तो राहुल गांधी की कॉपी करते हैं.

तेजस्वी अपनी पार्टी का नाश कर रहे: हुसैन 

तेजस्वी ने राहुल गांधी की तरह सिर्फ टी-शर्ट पहन ली है. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में मौजूद तक नहीं थे. चुनाव हारने के बाद बिहार में रहकर जिलों में जाकर हार की समीक्षा करनी चाहिए थी, लेकिन वे राहुल गांधी की तरह विदेश चले गए. तेजस्वी यादव राहुल गांधी से बहुत प्रभावित हैं और उनके नक्शे-कदम पर चलकर अपनी पार्टी का नाश कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चुनाव में हमसे ज्यादा जनता ने मेहनत किया: शाहनवाज 

उन्होंने  आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जैसे ही तेजस्वी यादव के नाम की मुख्यमंत्री पद के लिए घोषणा हुई, बिहार के लोगों को डर सताने लगा कि ‘जंगलराज पार्ट-2’ आने वाला है. इसी डर के कारण बड़ी संख्या में लोग हमारा समर्थन करने आए. हम जितनी मेहनत कर रहे थे, जनता उससे कहीं ज्यादा मेहनत कर रही थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: जिला बनने के 34 साल बाद भी किराये के मकान में रहते हैं DM-SP, SDM का भी नहीं है अपना आवास