जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, सीबीआई द्वारा जारी समन पर रोक की मांग

तेजस्वी यादव ने दायर याचिका में बताया है कि सीबीआई से बिहार विधानसभा का वर्तमान सत्र समाप्त होने तक का वक्त मांगा गया है. इसके लिए वह सीबीआई से तीन बार अनुरोध भी कर चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 10:22 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई के समन खिलाफ अब दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ अपना रुख किया है. उन्होंने पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा जारी किए गए समन पर रोक लगाने की हाई कोर्ट से मांग की है. तेजस्वी यादव की याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच सुनवाई करेगी.

तेजस्वी ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

तेजस्वी द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि जब वह पटना में रह रहे हैं तो सीबीआई दिल्ली में समन क्यों जारी कर रही है. याचिका में कहा गया है कि सीबीआई द्वारा तेजस्वी को दिल्ली में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाना कानून का घोर उल्लंघन है. साथ ही यह भी कहा गया कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस केवल स्थानीय अधिकार क्षेत्र में ही जारी किया जा सकता है.

विधानसभा के वर्तमान सत्र के समाप्त होने का तक का मांगा गया है वक्त

तेजस्वी यादव ने दायर याचिका में बताया है कि सीबीआई से बिहार विधानसभा का वर्तमान सत्र समाप्त होने तक का वक्त मांगा गया है. इसके लिए वह सीबीआई से तीन बार अनुरोध भी कर चुके हैं. तेजस्वी ने दायर याचिका में कहा है कि नवनियुक्त डिप्टी सीएम के तौर पर सत्र में शामिल होना उनका दायित्व है.

Also Read: बिहार में दो जजों पर जानलेवा हमला, गला दबा कर हत्या का प्रयास, जानें पूरा मामला

तीन बार सीबीआई की पूछताछ में शामिल नहीं हुए तेजस्वी

वहीं इससे पहले तेजस्वी यादव मंगलवार को तीसरी बार सीबीआइ की पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार मार्च और 11 मार्च को पेश नहीं होने पर तेजस्वी को मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया था. अधिकारियों ने कहा कि तेजस्वी मंगलवार को तीसरे नोटिस पर भी पूछताछ के लिए नहीं आये. सीबीआइ ने हाल में लालू प्रसाद व राबड़ी देवी से दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी.

Next Article

Exit mobile version