मनीष कश्यप और पूर्व सांसद आनंद मोहन का क्या होगा? आज सुप्रीम कोर्ट में होगी बिहार से जुड़ी दो अहम सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में 8 मई को पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई और मनीष कश्यप के मामले की सुनवाई होनी है. दो याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दोनों मामले बिहार से जुड़े हैं और सुर्खियों में है. आज दोनों की नजरें इस ओर रहेंगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 8, 2023 7:45 AM

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में आज बिहार से जुड़े दो बड़े मामलों को लेकर सुनवाई होने वाली है. पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा किया गया है. जिसके खिलाफ अब गोपालगंज के पूर्व डीएम दिवंगत जी कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं तमिलनाडु में कथित हिंसा से जुड़े वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में भी आज सुनवाई होगी.

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई से जुड़ी याचिका

बता दें कि बिहार में इस वक्त पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के मामले पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल में बंद थे. हाल में ही बिहार सरकार ने कानून में संसोधन किया और उसका लाभ आनंद मोहन को भी मिला और वो रिहा हो गयी.

दिवंगत डीएम की पत्नी पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट

आनंद मोहन की रिहाई पर जहां उनके समर्थक व परिवार के लोग खुश हैं तो वहीं दिवंगत डीएम का परिवार सरकार के द्वारा कानून में किए गए संसोधन और आनंद मोहन को मिलने वाले उसके लाभ से नाराज है. पूर्व डीएम की पत्नी ने आखिरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है जिसपर आज यानी 8 मई को सुनवाई की तारीख तय की गयी थी.

Also Read: पटना: बेऊर जेल में छापेमारी के पीछे की गंभीर वजह जानिए, इन 6 कुख्यातों को भागलपुर जेल में किया गया शिफ्ट..
यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई

वहीं एक अन्य मामला तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप का है जो फिलहाल तमिलनाडु की जेल में बंद हैं और अभी रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस ने एनएसए लगाया है. मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. एनएसए हटाने और अपने ऊपर अलग-अलग राज्य में चल रहे मुकदमे की सुनवाई एकजगह पर होने की अपील सुप्रीम कोर्ट से की है. इसपर भी 8 मई यानी आज सुनवाई होनी है.

Next Article

Exit mobile version