198 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | January 9, 2026 6:50 PM

सुपौल. जिले में नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत के नेतृत्व में बीती रात बलवा पुनर्वास स्थित अभिनंदन कुमार के कमरे पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान काले रंग के पॉलीथिन में रखे गए 198 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन (कुल 196 एमएल) बरामद किए गए. मौके से अभिनंदन कुमार को हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद इंजेक्शन के बेकवर्ड व फारवर्ड लिंक की जांच की जा रही है. ताकि इस नशा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने ने आम जनता से अपील की है कि नशा से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस को दें. ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है