जनसुराज की ””बदलाव रैली”” को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार में बदलाव की आवश्यकता है और इस बदलाव का नेतृत्व प्रशांत किशोर कर रहे हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | April 5, 2025 7:13 PM

राघोपुर. आगामी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित जनसुराज की बदलाव रैली की तैयारी को लेकर शनिवार को सिमराही बाजार स्थित एक होटल परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान जनसुराज नेताओं ने रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया और बताया कि सुपौल जिले, विशेषकर राघोपुर प्रखंड से रैली में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार में बदलाव की आवश्यकता है और इस बदलाव का नेतृत्व प्रशांत किशोर कर रहे हैं. कहा कि प्रदेश की जनता उनके साथ खड़ी है. सुपौल जिले से लगभग 100 चार पहिया वाहन और 40 बसों के जरिए 10 हजार से अधिक लोगों को पटना ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर नगण्य हैं. न तो कोई उद्योग-धंधा है, न ही सरकार के पास कोई ठोस वैकल्पिक योजना. जिससे युवाओं का पलायन अन्य राज्यों में हो रहा है. इसके अलावा महंगाई ने मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है. इन तमाम समस्याओं का समाधान ही जनसुराज का उद्देश्य है. प्रेस वार्ता का आयोजन जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर भारती की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर जिला संरक्षक कृष्ण कुमार राय, जिला महासचिव नरेश नयन, देवेंद्र शारदा, मीनू कुशवाहा, चितरंजन झा, रेयांश रौशन, उपेंद्र कुमार राय, अभिजीत कुमार राम, अमरीका देवी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है