सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में शीतकालीन आनंदोत्सव आज
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसिद्ध हास्य कवि शंभु शिखर करेंगे काव्य-पाठ
– भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसिद्ध हास्य कवि शंभु शिखर करेंगे काव्य-पाठ सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल आज अपना बहुप्रतीक्षित शीतकालीन आनंदोत्सव धूमधाम से मनाने जा रहा है. विद्यालय अपनी वर्षों पुरानी सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी में है. आयोजन के तहत दो चरणों में कार्यक्रम रखा गया है. दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें संगीत, नृत्य, नाटक और विविध कला प्रदर्शन शामिल होंगे. बच्चों की प्रतिभा को मंच देने की यह पहल अभिभावकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. कार्यक्रम का दूसरा चरण शाम 07 बजे से रात 09 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें हिंदी जगत के सुप्रसिद्ध हास्य कवि शंभु शिखर काव्य पाठ करेंगे. उनके रोचक और व्यंग्यात्मक अंदाज से सभागार में हास्य और मनोरंजन का माहौल बनने की उम्मीद है. ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में भी शंभु शिखर ने इसी विद्यालय के मंच से अपनी प्रस्तुति देकर सुपौलवासियों को खूब हंसाया था. विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने बताया कि इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए शहर के सभी सम्मानित अभिभावकों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।. उन्होंने कहा कि किसी विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा के साथ-साथ किसी नामचीन हास्य कवि को आमंत्रित कर काव्य-कला की प्रस्तुति देना एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
