पेंशनर की मांग को संसद में उठाऊंगा : दिलेश्वर कामैत
बिहार पेंशनर समाज की शाखा बरुआरी, जगतपुर व परसरमा के आजीवन सदस्य बने सांसद
– जिला में पेंशनर समाज भवन व कार्यालय के लिए पहल करने का सांसद ने किया वादा – बिहार पेंशनर समाज की शाखा बरुआरी, जगतपुर व परसरमा के आजीवन सदस्य बने सांसद सुपौल. बिहार पेंशनर समाज की शाखा बरुआरी, बरैल, जगतपुर, परसरमा व परसौनी के तत्वावधान में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पेंशनर डे के अवसर पर 17 दिसंबर को होना था, लेकिन अपरिहार्य कारण से नहीं हो सका था. कार्यक्रम बरुआरी स्थित तेजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ. जहां ठंड के बावजूद पेंशनरों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने की. स्वागत गीत गाकर स्कूल की छात्रा लक्ष्मी कुमारी, दीपशिखा, राजलक्ष्मी और तनु ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रभाकांत झा ने किया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सम्मान, उनकी समस्याओं पर विमर्श और सरकार व समाज का ध्यान पेंशनरों के हितों की ओर आकृष्ट किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि पेंशनर की मांग को संसद में उठाऊंगा. पेंशन नीति की कमी और परेशानी से सदन को अवगत करेंगे. उन्होंने जिला में पेंशनर समाज भवन और कार्यालय के लिए पहल करने का वादा किया. सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि पेंशनर समाज ने जिस निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ वर्षों तक सेवा दी है. वही आज देश और राज्य की प्रगति की नींव है. उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि सेवानिवृत्त कर्मियों को समय पर पेंशन, चिकित्सा सुविधा और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिले. ताकि उनका जीवन सम्मानपूर्वक और सुरक्षित रह सके. सांसद ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं को लेकर वे सदैव संवेदनशील रहे हैं. आगे भी संसद एवं संबंधित मंचों पर उनकी मांगों को मजबूती से उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के इस दौर में पेंशनरों की आर्थिक सुरक्षा बेहद आवश्यक है. इसके लिए पेंशन में समय-समय पर वृद्धि, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और डिजिटल प्रक्रियाओं को सरल बनाना जरूरी है. ताकि बुजुर्ग पेंशनरों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बिहार पेंशनर समाज की शाखा बरुआरी, जगतपुर और परसरमा के आजीवन सदस्य बनने की इच्छा जताई. उन्हें आजीवन सदस्य बना लिया गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा कार्य करेंगे. रेलवे सहित अन्य समस्याओं को दूर करने का जल्द प्रयास किया जाएगा. उन्हें पेंशनर समाज की ओर से पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया. वरिष्ठ नागरिक समाज का मजबूत स्तंभ : सुरेश्वर सिंह शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पेंशनर समाज वह मजबूत स्तंभ है. जिसने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय राष्ट्र, राज्य और समाज की सेवा में लगाया है. आज भले ही वे सेवा से निवृत्त हो चुके हो, लेकिन उनका अनुभव, मार्गदर्शन और योगदान आज भी समाज के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के दौरान शाखा के उन पांच सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. जिन्होंने 80 वर्ष की आयु पूरी कर ली है. इन वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर इन वरिष्ठ सदस्यों के चेहरे पर संतोष और गर्व साफ झलक रहा था. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. इससे उन्हें नई ऊर्जा एवं आत्मबल मिला है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनीश सिंह ने सांसद दिलेश्वर कामैत को रेलवे सहित क्षेत्र की समस्याओं पर से अवगत कराया. उन्होंने सांसद से वैशाली ट्रेन का बरुआरी में ठहराव, मोबाइल नेटवर्क सहित अन्य समस्याओं से निदान की मांग की. जिला सचिव माधव सिंह ने कहा कि बिहार पेंशनर समाज हमेशा से पेंशनरों के हितों के लिए संघर्ष करता रहा है. आगे भी करता रहेगा. उन्होंने कहा कि पेंशनर डे जैसे आयोजनों से न केवल संगठन मजबूत होता है, बल्कि पेंशनरों को एक-दूसरे से जुड़ने, अपने अनुभव साझा करने और सामूहिक रूप से अपनी बात रखने का मंच भी मिलता है. इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मदन मोहन झा, जिला पेंशनर शाखा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सत्यनारायण चौधरी, बलराम सिंह, प्रवीण सिंह गुंजन, रविन्द्र सिंह, उमेश सिंह, बालक राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
