बीड़ी देने से मना किया तो नशेड़ियों ने वृद्धा को पीट-पीटकर मार डाला
बीड़ी देने से मना किया तो नशेड़ियों ने वृद्धा को पीट-पीटकर मार डाला
छातापुर. थाना क्षेत्र के लालगंज तिलाठी स्थित सरदार टोला में रविवार की रात मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. महज बीड़ी देने से मना करने पर नशे में धुत्त दो युवकों ने एक 65 वर्षीया मसोमात वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान सुगिया देवी, पति स्व. जगदेव सरदार के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. सोमवार को त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों से पूछताछ की.बीच-बचाव करने गई थी वृद्धा
परिजनों ने बताया कि रात करीब नौ बजे गांव के ही आशीष और सौरभ नामक युवक नशे की हालत में सुगिया देवी की दुकान पर आए. उन्होंने दुकान खुलवाकर बीड़ी की मांग की. मृतका के पोते सत्यम और बीकेअम ने बीड़ी नहीं होने की बात कही, जिससे आक्रोशित होकर दोनों युवक मारपीट करने लगे. अलाव के पास बैठी सुगिया देवी जब पोतों को बचाने पहुंची, तो नशेड़ियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर चोट के कारण वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.गांव में आक्रोश, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
वृद्धा की हत्या के बाद पूरे गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को थानाध्यक्ष और सहायक थानाध्यक्ष पुअनि संदीप कुमार फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. टीम ने वहां से आवश्यक नमूने संग्रहित किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और पहले भी मृतका के साथ दुर्व्यवहार कर चुके थे.शव यात्रा के दौरान बिगड़ी पुत्र की तबीयत
इधर, गैडा नदी किनारे जब शव का दाह-संस्कार किया जा रहा था, तब मृतका के पुत्र रामकिशोर सरदार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मां की मौत के गम में पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है.छापेमारी जारी, दो हिरासत में
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना के बाद से ही दोनों मुख्य आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी की जा रही है. पूछताछ के लिए पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
