बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया वितरण
पंचायत के सभी वार्ड में जाकर निजी तौर पर बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण की योजना बनाई गई है
छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या एक में ईद पर्व के मौके पर सोमवार को समाजसेवी मो अख्तर अली द्वारा बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. वार्ड स्थित महादलित बस्ती एवं मस्जिद टोला स्थित मदरसे में बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर उसे शिक्षा की अहमियत को बताया गया. समाजसेवी ने बताया कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का होना निहायत जरूरी है. शिक्षा पर जोर देकर ही आज के बच्चे को कल देश का भविष्य बनाया जा सकता है. इसलिए वे बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर तालीम के प्रति प्रेरित कर रहे हैं. बताया कि पंचायत के सभी वार्ड में जाकर निजी तौर पर बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण की योजना बनाई गई है. मौके पर वार्ड सदस्य सोती सरदार, तबरेज आलम, एजाज अहमद, आफताब आलम, शौकत अली, संतोष सरदार, दिनेश सरदार, राजेंद्र सरदार, खट्टर यादव, मो तबरेज, मो कलीम, मो इस्लाम, मो हातिब, मो दिलदार सहित अभिभावक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
