पिकअप की ठोकर से विक्षिप्त की मौत, एक घायल

एनएच 57 सड़क पर बुधवार को चिकनी गांव के समीप सड़क हादसे में पिकअप की ठोकर से एक अज्ञात 40 वर्षीय विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 12:51 PM

सरायगढ़.

एनएच 57 सड़क पर बुधवार को चिकनी गांव के समीप सड़क हादसे में पिकअप की ठोकर से एक अज्ञात 40 वर्षीय विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चिकनी गांव के समीप बुधवार की सुबह करीब 07 बजे में सिमराही से निर्मली की ओर कपड़ा लदा एक पिकअप तेज रफ्तार में जा रही थी. तभी सड़क पार करने के क्रम में एक विक्षिप्त व्यक्ति और दूसरा बनैनिया पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी 28 वर्षीय इंद्रदेव यादव चाय पीकर सड़क पार कर रहा था, उसी क्रम में पिकअप गाड़ी ने दोनों व्यक्ति को ठोकर मार दिया. इसके बाद पिकअप पलट गयी. घटना में पिकअप की ठोकर से विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पिकअप पलटने से पिकअप के अंदर इंद्रदेव यादव के दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इंद्रदेव यादव को पिकअप के अंदर से निकाला गया. घायल इंद्रदेव यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में भर्ती कराया गया. जहां डॉ मोसीम रजा ने घायल इंद्रदेव यादव का इलाज किया. इलाज के बाद घायल का हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल सुपौल में डॉक्टर ने घायल इंद्रदेव यादव को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को आधा घंटा के लिए जामकर प्रदर्शन किया. हालांकि जाम स्थल पर पहुंचे भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया है. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. मृतक विक्षिप्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. पहचान होने के बाद उनके परिजन को लाश सुपुर्द कर दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर घायल इंद्रदेव यादव के पिता राजेंद्र यादव के आवेदन के आलोक में पिकअप और गाड़ी चालक के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 119/24 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

सड़क जाम से एनएच पर लगी वाहनों की कतार

सड़क दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिस कारण बाहर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद जाम को समाप्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version