निकाली गयी वंदे मातरम् व तिरंगा साइकिल रैली

चार सौ अधिक लोग व प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

By RAJEEV KUMAR JHA | December 30, 2025 6:03 PM

– चार सौ अधिक लोग व प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा वीरपुर. 45वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल वीरपुर व इसकी समस्त सीमा चौकियों द्वारा मंगलवार को देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और नागरिक जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से “वंदे मातरम् एवं तिरंगा साइकिल रैली” का आयोजन किया गया. यह साइकिल रैली भीमनगर के कार्यक्षेत्र में उप महानिरीक्षक राजेश टिक्कू, क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के मार्गदर्शन में तथा वाहिनी क्षेत्र में उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक एवं उप कमांडेंट हरजीत राव की गरिमामयी उपस्थिति में अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न हुई. कार्यक्रम में 45वीं वाहिनी वीरपुर के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने सक्रिय एवं सराहनीय सहभागिता निभाई. रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) लेकर “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों के साथ रैली मार्ग पर अनुकरणीय जोश, समर्पण एवं अनुशासन का परिचय दिया. साइकिल रैली निकटवर्ती गांवों एवं स्थानीय क्षेत्रों से होकर गुज़री, जहां स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली. तिरंगे की सजीव झलक और एसएसबी कार्मिकों की प्रेरणादायी उपस्थिति ने स्थानीय समुदाय, विशेषकर युवाओं को राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रेरित किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनमानस में देशप्रेम की भावना को प्रबल करना, एसएसबी एवं नागरिकों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करना व राष्ट्र के प्रति गौरव और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना रहा. इस भव्य कार्यक्रम में 400 से अधिक नागरिकों एवं प्रतिभागियों ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है