नशे पर खर्च होने वाली राशि का उपयोग करें बच्चों की शिक्षा पर : ब्रह्माकुमारी

कार्यक्रम का संचालन बीके किशोर भाई ने किया

By RAJEEV KUMAR JHA | May 31, 2025 6:56 PM

राघोपुर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, सिमराही के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अभियान में सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, बीके किशोर भाई, माउंट आबू (राजस्थान) से आए बीके राजीव धवन, कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत राय, यदुनाथ मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश मंडल, लखीचंद्र साहू हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, एवं सरस्वती कोचिंग सेंटर के निदेशक सुमन कुमार सहित कई शिक्षाविदों ने भाग लिया. बीके राजीव धवन ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सिखाए जाने वाला राजयोग मेडिटेशन यदि जीवन में अपनाया जाए, तो व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे जैसे शराब, बीड़ी, सिगरेट, गांजा, चरस आदि को सहजता से छोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति को ज्ञान और मेडिटेशन का नशा लग जाता है, तो नकारात्मक आदतें स्वयं ही दूर हो जाती हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे पर खर्च होने वाली राशि का उपयोग बच्चों की शिक्षा एवं समाज कल्याण में करें, जिससे हर परिवार खुशहाल और समाज नशा मुक्त बन सके. लखीचंद हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा केंद्रीय सहकारिता एवं सामाजिक न्याय मंत्रालय के सहयोग से चलाया गया यह अभियान अत्यंत सराहनीय एवं प्रभावी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रयास समाज को नशा मुक्त बनाने में सफल होगा. डीसीपी ट्रैफिक दिवेश ने भी इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया. कार्यक्रम का संचालन बीके किशोर भाई ने किया. उन्होंने बताया कि सिमराही राघोपुर के कई विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशा मुक्ति का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने नशा नहीं करने की शपथ ली और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है