अनियंत्रित ऑटो धार में गिरी, चालक घायल

घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी

By RAJEEV KUMAR JHA | December 14, 2025 6:14 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र के नरहा स्थित बेरदह रोड में पुल पर शनिवार देर रात एक ऑटो अनियंत्रित होकर धार में गिर गयी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक प्रकाश दास मामूली रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि ऑटो सिमराही से दुधाधारी की ओर जा रहा था. चालक प्रकाश दास ने बताया कि रात के समय बेरदह पुल पर उन्हें रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे धार में जा गिरा. रविवार सुबह लगभग पांच बजे स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. लोगों ने आशंका जताई कि घना कोहरा अथवा अंधेरे के कारण पुल पर दृश्यता कम होने से यह हादसा हुआ होगा. उधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. गश्ती वाहन को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है