सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग 2026 का आगाज, खेल-संस्कृति-साहित्य की रंगीन छटा

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने रिबन काटकर किया

By RAJEEV KUMAR JHA | January 9, 2026 6:06 PM

सुपौल. इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य मैदान में शुक्रवार को पांच दिवसीय कॉलेज स्तरीय उत्सव ‘उमंग 2026’ का भव्य शुभारंभ हुआ. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 9 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा. इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ खेल, संस्कृति एवं बौद्धिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने रिबन काटकर किया. इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ और क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ पहले दिन की गतिविधियों की औपचारिक शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह में छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ‘उमंग 2026’ के अंतर्गत विभिन्न क्लबों द्वारा कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट, शतरंज, वॉलीबॉल, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. वहीं, कल्चरल क्लब द्वारा पोस्टर पेंटिंग और सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. साहित्यिक क्लब के माध्यम से निबंध लेखन, कहानी लेखन, वाद-विवाद, क्विज़ एवं ग्रुप डिस्कशन जैसी बौद्धिक गतिविधियां कराई जा रही हैं. इसके अतिरिक्त एनएसएस क्लब द्वारा ट्रैक इवेंट (दौड़) का आयोजन भी किया जा रहा है. पहले दिन कैरम, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और पेंटिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खेल मैदान से लेकर कला दीर्घा तक छात्रों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था. कॉलेज स्तर पर आयोजित ‘उमंग 2026’ में विजयी प्रतिभागी आगे प्रमंडल स्तरीय ‘उमंग’ प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इससे छात्रों को अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के सैक इंचार्ज आनंद प्रकाश, अर्जुन कुमार महतो, डॉ. चंद्रशेखर कुमार, मोहर पाठक, जय कुमार, मो वारिस सेनान सहित सभी प्राध्यापकगण एवं विभिन्न क्लबों के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है