अगलगी में दो दुकान जल कर राख, 85 हजार के संपत्ति का हुआ नुकसान

डेस्क सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो चुकी थी.

By RAJEEV KUMAR JHA | March 24, 2025 6:44 PM

पिपरा मुख्यालय स्थित विनोबा मैदान के आगे एनएच 106 के किनारे रविवार की रात चाय-नाश्ते की दुकान एवं सैलून में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक दुकान की बेंच, डेस्क सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो चुकी थी. इस बाबत पिपरा वार्ड नंबर 05 निवासी चाय नाश्ते की दुकान के मालिक विकास कुमार साह ने अंचल अधिकारी पिपरा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दिए आवेदन में बेंच, डेस्क, बर्तन आदि सहित 85 हजार मूल्य के सामान जल जाने की बात कही गई है. पीड़ित विकास कुमार ने दुश्मनी से दुकान पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की बात भी आवेदन में कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है