अलग-अलग जगहाें से दो शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों गिरफ्तार तस्करों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
निर्मली. थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात गश्ती के दौरान लाइन चौक के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 61 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गश्ती पुलिस ने नगर पंचायत निर्मली वार्ड संख्या 07 निवासी राकेश कुमार को लाइन चौक के पास से 61 बोतल मामा श्री ब्रांड की नेपाली शराब के साथ पकड़ा. उसे मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के पास से बाइक सवार एक व्यक्ति को एक बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान मधुबनी जिले के कहलगांव निवासी शत्रुघन साफी के रूप में हुई है. पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों गिरफ्तार तस्करों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
