आग लगने से दो घर जले, नकदी समेत सामान नष्ट

घटना उस समय हुई जब गृहस्वामी अपने परिवार के साथ घर के अंदर सोए हुए थे

By RAJEEV KUMAR JHA | December 27, 2025 6:23 PM

जदिया. जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार की देर शाम लगी आग से मो जब्बार के दो घर पूरी तरह जल गए. घटना उस समय हुई जब गृहस्वामी अपने परिवार के साथ घर के अंदर सोए हुए थे. अचानक आग की लपटें उठती देख परिवार के लोग जान बचाकर बाहर निकले. आग इतनी भयावह थी कि घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े, नकदी एवं जेवरात सहित अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने व प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है