profilePicture

मध्य विद्यालय शालीवासा के दूसरे स्कूल में शिफ्ट होने से छात्र व छात्राओं की बढ़ी परेशानी

मार्च और अप्रैल माह में इस संदर्भ में नगर के मुख्य पार्षद और स्थानीय लोगों की एक बैठक भी हुई थी.

By RAJEEV KUMAR JHA | May 26, 2025 6:58 PM
मध्य विद्यालय शालीवासा के दूसरे स्कूल में शिफ्ट होने से छात्र व छात्राओं की बढ़ी परेशानी

वीरपुर ढ़ाई एकड़ में फैले 18 कमरे व छह शौचालय होने के बावजूद पीएम श्री मध्य विद्यालय शालीवासा को एलके हाई स्कूल में शिफ्ट करने से वैसे छात्र व छात्राएं जो कक्षा छह से आठ मे पढ़ते हैं. अब उन्हें चार किलोमीटर दूर हवाई अड्डा के समीप मध्य विद्यालय शालीवासा से बोर्डर रोड स्थित कुमार शशिन्द्र कॉलेज के सामीप एलके हाई स्कूल जाना पड़ता है. स्कूल के शिफ्ट होने से स्थानीय पोषक क्षेत्र के बच्चों और उनके अभिभावकों को काफ़ी परेशानी हो रही है. स्थानीय अभिभावको ने इस समस्या को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी कई बार पत्राचार किया है. लेकिन अब तक इसका कोई प्रतिफल सामने नहीं आया है. मार्च और अप्रैल माह में इस संदर्भ में नगर के मुख्य पार्षद और स्थानीय लोगों की एक बैठक भी हुई थी. लेकिन बैठक के बावजूद कोई हल नहीं निकला. अभिभावकों ने स्थानीय विधायक सह मन्त्री नीरज कुमार सिंह को भी मौखिक रूप से इस समस्या को अवगत कराया था. इस दौरान उन्होंने नियमानुसार समस्या का हल करने की बात कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version