कार्यशाला में आशा को दिया गया प्रशिक्षण

अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | January 6, 2026 6:55 PM

वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल के सभागार में मंगलवार को दो सत्रों में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र की सभी आशा की कार्यशाला आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने की. कार्यशाला में आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर भ्रमण के बाद एम आशा पोर्टल को अपडेट करने एवं नया सर्वे रजिस्टर का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया कि क्षेत्र की जितनी भी आशा हैं. वे सभी अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर नया सर्वे रजिस्टर तैयार कर एम आशा पोर्टल को अपडेट करेंगी. इस मौके पर प्रशिक्षक बसंतपुर पीएचसी के बीसीएम रामविलास पंडित, डब्लूएचओ एफएम नागेशवर प्रसाद एवं यूनिसेफ़ से शिवानी कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक रंजन, लेखापाल सुशील कुमार, ब्लाक एमएनई रवि कुमार चौधरी, आशा फेसिलेटेटर संगीता कुमारी एवं सुधा कुमारी के साथ साथ आशा कार्यकर्ता मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है