ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत

मृतक किशोर ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर का था रहने वाला

By RAJEEV KUMAR JHA | December 6, 2025 6:43 PM

– ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर पुल के पास शुक्रवार शाम की घटना – मृतक किशोर ह्रदयनगर पंचायत के सीतापुर का था रहने वाला वीरपुर. हृदयनगर पंचायत के एसएच 91 पर सीतापुर पुल के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई. बताया जाता है कि हृदयनगर पंचायत के सीतापुर मुस्लिम टोला वार्ड 9 निवासी अबुल साफी (15) बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान सीतापुर पुल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अबुल साफी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. उधर, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना घायल के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन घायल अबुल साफी को नेपाल के विराटनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अबुल साफी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है