अगलगी से तीन घर व दो दुकान जले, पीड़ित परिवार को दिया गया राहत सामग्री
बुधवार को अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री प्रदान किया
निर्मली. प्रखंड क्षेत्र के दिघीया गांव के वार्ड संख्या 10 में मंगलवार की रात आग लग गयी. इस घटना में तीन घर और दो दुकान जल गयी. बुधवार को अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री प्रदान किया. जिसके बाद आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगलगी की इस घटना में दो परिवारों को तत्काल सहायता दी गई है. प्रशासन द्वारा आगे भी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने के कारण उनके घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, नकदी और अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया है. बताया कि आग सबसे पहले शत्रुघ्न शाह के पुत्र इंद्रदेव साह और इंद्रजीत साह के घर में लगी. जिससे उनके तीन घर जलकर राख हो गए. वहीं उनके घर के समीप स्थित रामानंद विश्वास और कमलेश कुमार की दुकान भी आग की चपेट में आकर जल गई. हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. लेकिन शॉट-सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
