सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन छह से
172 युवा दिखाएंगे तकनीकी दमखम
– 172 युवा दिखाएंगे तकनीकी दमखम सुपौल. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय, सुपौल में बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) के सहयोग से जिला, जोनल एवं राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है. यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 06 जनवरी 2026 से 08 जनवरी 2026 तक महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगी. प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में तकनीकी दक्षता, व्यावहारिक कौशल एवं उद्योगोन्मुख क्षमता का विकास कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए सशक्त बनाना है. बीएसडीएम के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन स्किल्स में 10 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे, वहां पहले जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इस आयोजन से राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक साझा और सशक्त मंच प्राप्त होगा. तिथि-वार प्रतियोगिता का विवरण 06 जनवरी 2026 को वेब टेक्नोलॉजीज, केमिकल टेक्नोलॉजीज, सीएनसी टर्निंग की प्रतियोगिता करायी जायेगी. जबकि 07 जनवरी 2026 इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग होगा. वहीं 08 जनवरी 2026 मोबाइल एप्लिकेशन, सीएनसी मिलिंग, नवीकरणीय ऊर्जा एवं ब्रिकलेयरिंग का आयोजन किया जायेगा. इन प्रतियोगिताओं में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 172 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतिभागी तकनीकी, निर्माण एवं आधुनिक डिजिटल तकनीकों में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता का मूल्यांकन अनुभवी विशेषज्ञों एवं तकनीकी जानकारों द्वारा किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता, निष्पक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके. डॉ चन्दन कुमार ने बताया कि यह आयोजन राज्य के युवाओं को तकनीकी कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्र ने बीएसडीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय को राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता की जिम्मेदारी मिलना गौरव का विषय है. यह आयोजन न केवल संस्थान की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्षमता को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत मंच भी उपलब्ध कराता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
