चूल्हे की चिंगारी से पांच घर सहित हजारों की संपत्ति का नुकसान
प्रखंड क्षेत्र की ढोली पंचायत के भुलिया गांव के वार्ड नंबर 09 में मंगलवार की रात्रि में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण दो परिवारों के पांच फूस के घर जलकर राख हो गया.
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र की ढोली पंचायत के भुलिया गांव के वार्ड नंबर 09 में मंगलवार की रात्रि में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण दो परिवारों के पांच फूस के घर जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार भुलिया गांव के लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनके परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गये. रात में अचानक चूल्हे की चिंगारी से उसके घर में आग लग गयी. इसमें उसके दो फूस के घर अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पड़ोस के रेखा देवी के तीन फूस के घर और घर में रखे अनाज कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा भपटियाही थाना और अंचल कार्यालय को दे दी गयी है. घटना की सूचना पर जिला जदयू उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया सरस्वती देवी, प्रवीण कुमार, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, उमाशंकर कुमार सहित अन्य पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. घटना को लेकर प्रभारी सीओ सह राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि घटना को लेकर राजस्व कर्मचारी को भेज कर आगजनी घटना की जांच करायी गयी है. जल्द ही पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
