टीम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रत्येक माह के 9 तारीख को गर्भवती माताओं का चेकअप करने एवं समुचित दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 6, 2025 7:35 PM

सरायगढ़. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को प्रारंभ करने को लेकर महराजी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपीपर का निरीक्षण जिला स्तरीय पदाधिकारी सुदिष्ट कुमार मिश्रा के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय टीम ने किया. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी इरफान अंसारी, जीएनएम धीरज प्रजापति, एएनएम नीतू कुमारी, अर्चना कुमारी और आशा के साथ बैठक आयोजित की गई. इसमें जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रत्येक माह के 9 तारीख को गर्भवती माताओं का चेकअप करने एवं समुचित दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था 8 दिसंबर को ही कर लेने का निर्देश दिया. मौके पर लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, बीसीएम तपेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है