15 साल से सुरहा टोला की सड़क है जर्जर
इमरजेंसी में गर्भवती महिलाओं और वृद्धजनों के लिए एम्बुलेंस भी टोला तक नहीं पहुंच पाती है.
ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंप की सड़क व नाला निर्माण की मांग बरसात में सड़क पर कीचड़ जमा हो जाने से पैदल आने-जाने में भी होती है दिक्कत प्रतापगंज गोविंदपुर पंचायत के सुरहा टोला के ग्रामीणों ने विधायक सोनम रानी सरदार को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. सामाजिक कार्यकर्ता जयंत जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंप कर सड़क और नाला निर्माण कराने का आग्रह किया है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि पिछले 15 सालों से सुरहा टोला की सड़क की स्थिति दयनीय है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. खासकर बरसात के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. बरसात में सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है. इसके कारण लोगों को पैदल आने-जाने में भी दिक्कत होती है. खासकर बरसात के मौसम में बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो जाते हैं. इमरजेंसी में गर्भवती महिलाओं और वृद्धजनों के लिए एम्बुलेंस भी टोला तक नहीं पहुंच पाती है. ज्ञापन में कहा है कि सालों से ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है. विधायक सोनम रानी सरदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह संबंधित विभाग से बात कर जल्द सड़क निर्माण कराने का प्रयास करेंगी. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष भिंडवार, ललन मंडल, नारायण पादुका, प्रभाष झा, मुकेश मंडल, सिंटू ठाकुर, रंजन झा, देवेंद्र ठाकुर, विनोद झा, सीताराम मंडल, सत्यम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
