लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

दोनों अपराधी बाइक व पिस्टल नहर किनारे छोड़कर मकई खेत की ओर भागने लगा.

By RAJEEV KUMAR JHA | March 17, 2025 6:53 PM

– अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल व बाइक बरामद छातापुर थाना क्षेत्र स्थित रानीपट्टी वितरणी नहर पर डहरिया के समीप सोमवार अपराह्न लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस के हत्थे चढे़ अपराधी के साथ से एक लोडेड पिस्टल व बाइक बरामद किया गया. अपराघियों को थाना लाकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी अनुसार मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 13 में किराये के मकान में रह रहे एक फेरी वाले के साथ हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित मो दिलराज के अनुसार वह चकला से कपडे़ बेचकर छातापुर लौट रहा था. नहर पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा कर हथियार के बल पर रोक लिया और उनके जेब से 12 सौ रूपये लूट लिए. संयोगवश पुलिस का गश्ती वाहन घटना स्थल की ओर ही आ रहा था. उसके इशारे पर पुलिस ने बाइक से भाग रहे दोनों को आगे से घेर लिया. फिर बचने की फिराक में दोनों अपराधी बाइक व पिस्टल नहर किनारे छोड़कर मकई खेत की ओर भागने लगा. पुलिस ने साहस का परिचय देते करीब 10 मिनट तक खेत में खदेड़ने के बाद दोनों को कब्जे में लिया. थाना पर की गई पूछताछ में एक अपराधी ने अपना नाम बमबम कुमार पिता अरूण यादव साकिन जोगियाचाही थाना जदिया, जबकि दूसरे ने अपना नाम बाबुल कुमार पिता शंभू मेहता साकिन जदिया पंचायत वार्ड संख्या 13 बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है