मृतक के परिजन को मिला चार-चार लाख का चेक

अगलगी की घटना में पांच परिवार के घर सहित सारा सामान जल गए थे

By RAJEEV KUMAR JHA | December 4, 2025 6:46 PM

सरायगढ़. मुरली पंचायत के वार्ड 6 में मंगलवार की रात आग में झुलस कर दो बच्चों की मौत हो गई थी. अगलगी की घटना में पांच परिवार के घर सहित सारा सामान जल गए थे. बुधवार की शाम सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजन को चार-चार लाख का चेक और पीड़ित पांच परिवार को 20-20 हजार रुपए का चेक दिया. बताया जाता है कि मुरली पंचायत के वार्ड 6 में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई थी. इसमें प्रेम सरदार की पुत्री साक्षी कुमारी और पुत्र मानव सरदार की आग में झुलस कर मौत हो गई थी. इस घटना में पांच परिवार के घर सहित सारा सामान जल गए थे. एसडीएम ने बताया कि मृतक के परिजन को चार-चार लाख और पांच पीड़ित परिवार को 20-20 हजार रुपए का चेक दिया गया है. मौके पर बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, थानाध्यक्ष संजय दास, राजस्व कर्मचारी मो इसराफिल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है