बीएसडीआरएन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक में आपदा से निपटने की तैयारी पर चर्चा

आपदा से निपटने के लिए संसाधनों का डेटाबेस होगा और भी मजबूत

By RAJEEV KUMAR JHA | January 12, 2026 7:26 PM

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को बिहार स्टेट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अद्यतन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य आपदा की स्थिति में उपलब्ध संसाधनों की त्वरित पहचान, बेहतर समन्वय तथा प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना था. इस बैठक में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिले के सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक के दौरान बताया गया कि बीएसडीआरएन एक ऑनलाइन राज्य स्तरीय डेटाबेस है. जिसके माध्यम से आपदा के समय आवश्यक संसाधनों जैसे उपकरण, वाहन, प्रशिक्षित मानव संसाधन, राहत सामग्री आदि की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहती है. इससे बाढ़, आगजनी, सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना, भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान गोल्डन आवर में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संभव हो पाता है. सभी विभागों, संस्थानों एवं संसाधन धारकों से अपील की गई कि वे अपने पास उपलब्ध संसाधनों का विवरण अनिवार्य रूप से बीएसडीआरएन पोर्टल पर अपलोड करें. संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संसाधनों की नियमित अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के अंत में जिले में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं मजबूत आपदा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने हेतु समन्वित प्रयासों पर विशेष बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है