खेत में मजदूरी करने जाने से मना करने पर दबंगों ने मजदूर की पिटाई

जिसमें सिर में गंभीर चोट के कारण दो जख्मियों को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 11, 2025 6:47 PM

– पिटाई से दो नाबालिग सहित पांच महिला जख्मी छातापुर थानाक्षेत्र के मीरापट्टी गांव में जमींदार की दबंगई का मामला सामने आया है. खेत में मजदूरी करने जाने से मना करने पर कई महिला मजदूरों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. मारपीट में जख्मी दो नाबालिग सहित पांच महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जख्मियों में ललिता देवी उम्र 35 वर्ष पति पंकज राम, सुनीता देवी 45 वर्ष पति चंदेश्वरी राम, प्रियंका कुमारी उम्र 17 वर्ष पिता पंकज राम, निभा कुमारी उम्र 12 वर्ष व बेबी कुमारी उम्र 22 वर्ष पिता चंदेश्वरी राम शामिल है. सीएचसी में कर्तव्य पर मौजूद डॉ सत्या गुप्ता के द्वारा जख्मियों का उपचार किया गया. जिसमें सिर में गंभीर चोट के कारण दो जख्मियों को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. सीएचसी में मौजूद पंकज राम व सुरेन राम ने गांव के ही जमींदार मन्नू यादव, सुरेन यादव व राजीव यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. बताया कि आरोपी खेत में मजदूरी करने के लिए जबरन दबाब बना रहे थे. मजदूरी के लिए जाने से मना करने पर उनलोगों ने लाठी डंडे से प्रहार कर सभी को जख्मी कर दिया. बताया कि आरोपी रसुकदार व दबंग व्यक्ति है. इस संदर्भ में छातापुर थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना स्थल छातापुर या राजेश्वरी थानाक्षेत्र में है, पता करते हैं. वहीं राजेश्वरी थानाध्यक्ष युगल किशोर से भी पूछने पर लगभग यही जबाव मिला. हांलाकि उन्होने बताया कि अभी वे छूट्टी में हैं. इस संदर्भ में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार से बात की गई. उन्होंने बताया कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है. अभी मिटिंग में हैं थोडी देर में बात करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है