बाबा साहेब के बारे में बताना सूर्य को दीया दिखाने के समान : मंत्री

दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करने के बाद बाबा साहेब श्री अंबेडकर के चित्र पर पुष्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया

By RAJEEV KUMAR JHA | April 14, 2025 6:45 PM

छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय दुर्गा चौक परिसर में सोमवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता में भव्य रूप से आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे आमजन सैकडों की संख्या में मौजूद थे. मौके पर मंत्री श्री बबलू ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करने के बाद बाबा साहेब श्री आंबेडकर के चित्र पर पुष्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर मौजूद भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषि सहित भाजपा के नेता एवं गणमान्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी. समारोह में मंत्री श्री बबलू ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में बताना सूर्य को दीया दिखाने के समान है. बाबा साहेब ने शिक्षित बनों सक्षम बनों का नारा दिया था. संविधान के निर्माण में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई. उन्हें अपमानित करने वालों को आपसभी जानते हैं. बाबा साहेब जाति वर्ण व्यवस्था और उंचनीच, भेदभाव के खिलाफ थे. परंतु कांग्रेस ने हर मौके पर अपमानित करने का काम किया. कांग्रेस ने बाबा साहेब के लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ उन्ही के पीए को खड़ा कर हरा दिया. परंतु पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने दलित परिवार के रामनाथ कोविंद एवं आदिवासी समाज की द्रौपदी मुर्मू को देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनाकर उन्हें सम्मान दिया. कहा कि बाबा साहेब की जब भी बात होती है शिक्षा पर चर्चा जरूर होती है. छातापुर के चुन्नी पंचायत में 50 करोड़ की लागत से अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों के लिए 720 बेड का छात्रावास बनाया जा रहा है. यह छात्रावास अगले साल नवंबर तक तैयार हो जायेगा. मंत्री ने मुख्यालय में एक और आंबेडकर पुस्तकालय बनाने और बाबा साहेब की मूर्ति भी स्थापित करने की घोषणा की. साथ ही ब्लॉक चौक पर पूर्व से बने आंबेडकर पुस्तकालय का जीर्णोद्धार करवाने का भी आश्वासन दिया. बताया कि वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को मिलने वाली समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि दो गुणा से अधिक होने वाला है. इस दौरान उन्होंने एनडीए के शासन व सुशासन में दी जा रही. जनकल्याण की योजनाओं को भी गिनाया. वहीं दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार हजारी को प्रखंड 20सूत्री का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. समारोह को जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषि, शालीग्राम पांडेय, बैधनाथ भगत, पवन कुमार हजारी, गौरीशंकर भगत, शिवकुमार भगत, प्रशांत उर्फ काली झा, बालेश्वर हजारी ने भी संबोधित कर बाबा साहेब के जीवनी तथा उनसे मिली उपलब्धियों पर चर्चा की. समारोह के दौरान मंत्री सहित सभी अतिथियों का पवन हजारी सहित अन्य ने माला व शॉल से स्वागत किया. वहीं बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलकर भारत को और सशक्त बनाने की शपथ भी दिलाई गई. मौके पर केशव कुमार गुड्ड, शंकर सहनी, दिलीप कुमार सिंह, रमेश कुमार मुखिया, अजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, चंद्रदेव पासवान, लक्ष्मण राम, रामटहल भगत, सरीता साह चौपाल, सरोज कुमार मंडल, मुकुंद झा, मुन्ना साह, आशिषकांत झा, भोगानंद राजा मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है