कोसी नदी में किशोर लापता, खोजबीन जारी

घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 6:14 PM

निर्मली. नदी थाना क्षेत्र के सिसोनी गांव स्थित कोसी नदी में शनिवार को एक किशोर डूब कर लापता हो गया. इस तरह की घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे सिसौनी पंचायत के पूर्व मुखिया सरफराज आलम ने बताया कि करीब 12 बजे की घटना है. घटना की सूचना मरौना अंचलाधिकारी को दी गयी. इधर, ग्रामीणों द्वारा लापता किशोर को खोजने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लापता किशोर नहीं मिल सका. बताया जा रहा है कि लापता किशोर नदी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव के वार्ड 03 निवासी मो अब्दुलला का पुत्र मोजाहिर (15) है. जो शनिवार की दोपहर घर से कुछ दूरी पर कोशी नदी किनारे किसी काम से गया था. इसी दौरान वह नदी में उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद वह लापता हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे खोजा जा रहा है. लेकिन तीन घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मरौना सीओ व नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार स्थल पर पहुंचे. समाचार प्रेषण तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. लापता बच्चे का कोई पता नहीं चल सका. हालांकि ग्रामीणों द्वारा खोजबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version