स्थानांतरित शिक्षक को दी गयी विदाई, कार्यकाल की प्रशंसा
समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए
सुपौल. तेजेन्द्र हाईस्कूल बरुआरी में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राम कुमार रमण के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए. लगभग दस वर्षों तक विद्यालय में अपनी सेवाएं देने वाले राम कुमार रमण ने पठन-पाठन के साथ-साथ विद्यालय संचालन और अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीरेंद्र यादव ने कहा कि राम कुमार रमण हमेशा छात्र-छात्राओं के प्रति समर्पित रहे. उनका कार्यकाल विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत रहा है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने उनके योगदान की सराहना करते हुए नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर नरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें उपहार, पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर वरीय शिक्षक चन्द्र कुमार ठाकुर, सुधांशु शेखर, विजय राज, राहुल कुमार, संजय यादव, लक्ष्मण रजक, सुजीत पाठक, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, नियाज अहमद, अमरेंद्र कुमार, रंजन कुमार, राजेश रौशन, शिक्षिका पूनम झा, रौशनी कुमारी, स्वाती कुमारी, लिपिक रंजीत कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
