21 वर्षीया महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
पति ने कहा फंदे से लटक जान दे दी पत्नी
– मृतका की मां ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप – पति ने कहा फंदे से लटक जान दे दी पत्नी छातापुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित करहवाना गांव में मंगलवार की शाम 21 वर्षीया महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतका रूबी देवी वार्ड संख्या आठ निवासी गुड्डू शर्मा की पत्नी बतायी जा रही है. रूबी देवी बीते तीन माह से जदिया थानाक्षेत्र के हीरापट्टी गांव स्थित मायके में थी. छह जनवरी को वह ससुराल लौटी थी. रूबी की मौत की जानकारी मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग करहवाना पहुंचे. बेड पर पड़े रूबी के शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. मायके पक्ष के लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रमोद झा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. जिसके बाद घटना से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. रात्रिकाल त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार भी स्थल पर पहुंचे. पक्ष द्वय से आवश्यक पूछताछ की. तत्पश्चात एसडीपीओ ने शव का पोस्टमार्टम करवाने का निर्देश दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया किशोर कुमार मुन्ना सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गये. काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. महिला की मौत और वजहों को लेकर भीड़ में कई तरह की चर्चा हो रही थी. थाना पुलिस ने रात्रि काल ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने की जांच बुधवार अपराह्न थानाध्यक्ष के साथ फोरेंसिक टीम मृतका के घर पहुंची और कमरे से साक्ष्य जुटाये गये. थानाध्यक्ष की मानें तो पुलिस मौत के कारणों को लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. इधर मृतका के भाई रौशन कुमार के अनुसार उनके जीजा गुड्डू शर्मा ने करीब तीन बजे फोन पर बताया कि रूबी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद वे लोग शाम में करीब पांच बजे करहवाना पहुंचे. घर में जाकर देखा कि बहन का शव बेड पर पड़ा हुआ है. घर में सिर्फ जीजा थे. अन्य लोग फरार थे. जिसके बाद पुलिस को फोन कर घटना से अवगत कराया गया., वहीं मृतका की मां पुनिता देवी ने सास, ससुर, ननद और देवर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया कि दामाद को छोड़कर ससुराल पक्ष के सभी लोग उनकी पुत्री से आये दिन झगडा झंझट करते रहते थे. बताया कि तीन साल पूर्व उनकी पुत्री की शादी हुई थी. उसे डेढ़ साल का एक पुत्र भी है. बीते तीन माह से उनकी पुत्री मायके में ही थी. छह जनवरी को ससुराल लौटी थी. वहीं मृतका के पति गुड्डू शर्मा की माने तो रूबी ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो पाएगा. सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. आवेदन फिलहाल अप्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
