ललित कोशी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनियां बलथरवा में पांच दिनों से पठन-पाठन कार्य अवरूद्ध
पूर्व में ही इस स्कूल में वर्ग नवमी एवं दशम का ही वर्ग संचालन हो रहा था
सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भपटियाही में संचालित ललित कोशी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनियां बलथरवा में 05 दिनों से पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी करने के कारण छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कार्य पूर्णत: ठप हो गया है. सभी शिक्षक बीआरसी कार्यालय चांदपीपर में हाजिरी बनाने का काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सोमवार को वर्ग कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर पठन पाठन अवरुद्ध कर दिया गया. इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ माध्यमिक एवं बीईओ को लिखित आवेदन देकर कहा है एलकेपी प्लस टू स्कूल मिडिल स्कूल भपटियाही के परिसर बने भवन में साल 2012 से तीन कमरों में संचालित हो रहा है. पूर्व में ही इस स्कूल में वर्ग नवमी एवं दशम का ही वर्ग संचालन हो रहा था. वहीं 2023 से ही यहां 11 वीं एवं 12 वीं वर्ग का संचालन हो रहा है. दिये गये आवेदन में कहा गया है मध्य विद्यालय भपटियाही के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा एलकेपी उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनियां बलथरवा का चयन पीएम श्री में होने की वजह से उक्त विद्यालय के आवंटित वर्ग कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर दिया गया है. जिसके कारण 05 दिनों से शैक्षणिक कार्य संचालन नहीं हो पाया है. मालूम हो कि पीएम श्री योजना के तहत सरकार द्वारा निर्देशित है कि निकटवर्ती संचालित मिडिल स्कूल के वर्ग छह से आठ को जोड़कर वर्ग 12 वीं तक की पढ़ाई करना सुनिश्चित करें. स्थानीय लोगों ने इसी बात से आक्रोशित होकर विधालय में तालाबंदी कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि विद्यालय को पीएम श्री के तहत मिडिल स्कूल बनैनियां में जोड़ा जाए. विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मियों में ग्रामीणों का भय उत्पन्न होने के कारण बीआरसी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. अभी तक शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई भी पहल नहीं की गई है. जिससे उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक कार्यों से वंचित होना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
