स्कूल निरीक्षण में हाजिरी बना कर गायब मिली शिक्षिका
बीडीओ ने एक दिन का वेतन स्थगित का दिया आदेश
– बीडीओ ने एक दिन का वेतन स्थगित का दिया आदेश छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय महम्मदगंज का बीडीओ डा राकेश गुप्ता ने बुधवार को निरीक्षण किया. पंचायत क्षेत्र निरीक्षण के दौरान वे अचानक विद्यालय पहुंच गये. जहां एचएम से पूछताछ कर विद्यालय संचालन व पठन पाठन कार्य की स्थिति से अवगत हुए. तत्पश्चात कार्यालय कक्ष में बैठकर विभिन्न पंजियों की जांच की. जांच के क्रम में एक सहायक शिक्षिका लक्षमी कुमारी हाजिरी बनाकर गायब पायी गई. शिक्षिका की अनुपस्थिति पर एचएम संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद बीडीओ ने अनुपस्थित शिक्षिका की हाजिरी काटकर एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया. इसके बाद बीडीओ ने पंचायत के विभिन्न वार्ड में पंचायत समिति के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जांच की. जांच के क्रम में निर्माण कार्य की स्थिति से अवगत होते बीडीओ ने मौके पर मौजूद तकनीकी सहायक एवं अभिकर्ता को आवश्यक निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र संख्या 28 में वीरेंद्र मंडल के घर से अनिल ठाकुर के घर तक सड़क में मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड संख्या 15 में सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा बिनोद मंडल के घर से दक्षिण ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य की स्थलीय जांच की गई. मौके पर मौजूद तकनीकी सहायक एवं अभिकर्ता को प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करवाने का निर्देश दिया गया. बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर प्रा वि महम्मदगंज का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में हाजिरी बनाकर अनुपस्थित शिक्षिका लक्षमी कुमारी का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए शोकॉज पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
