स्कूली बच्चों के बीच टेबल बैग का किया गया वितरण

बैग पाकर गदगद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान तैर रहे थे

By RAJEEV KUMAR JHA | May 29, 2025 6:11 PM

छातापुर. प्रावि प्रखंड कॉलोनी छातापुर व प्रावि राम भूमिहार टोला डहरिया में गुरुवार को बच्चों के बीच टेबल बैग का वितरण किया गया. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बच्चों के बैग प्रदान कर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बैग पाकर गदगद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान तैर रहे थे. प्रखंड कॉलोनी विद्यालय में वितरण के दौरान मौके पर एचएम गुंजन देवी, सहायक शिक्षक हीरालाल पासवान, पीयूष कुमार पिंकू, उषा कुमारी, शारदा कुमारी, शिक्षा सेवक संजय ऋषिदेव भी थे. वहीं राम भूमिहार टोला डहरिया में एचएम बबिता कुमारी, सहायक शिक्षक मनोज कुमार, बदीउज्जमा, गौरव कुमार, कविता कुमारी, कविता सिंह की मौजूदगी देखी गई. 20 सूत्री अध्यक्ष श्री हजारी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास कर रही है. स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह के प्रयास से ओएनजीसी के द्वारा उपलब्ध कराये गये टेबल बैग का वितरण सभी प्राथमिक विद्यालयों में कराया जा रहा है. यह टेबल बैग अति आधुनिक है और विद्यालय या घर दोनों जगह उपयोगी है. पढ़ने या लिखने के दौरान बच्चों को रीढ़ की हड्डी की समस्या से बचने में मदद मिलेगी. वितरण के मौके पर प्रखंड मीडिया प्रभारी रामटहल भगत, भोगानंद राजा आदि भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है