नाट्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

प्रो बबलू अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की उत्कृष्ट कला और अभिनय ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 21, 2025 6:48 PM

निर्मली. हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली के छात्र-छात्राओं ने सहरसा में आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. जिसमें हरि प्रसाद साह कॉलेज की अभिनय मंडली ने शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि पर कला एवं सांस्कृतिक परिषद् एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार की ओर से छात्रों को हार्दिक बधाई दी गई. साथ ही कला एवं सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार निराला और पूरी टीम ने विद्यार्थियों को इस शानदार अभिनय और उपलब्धि के लिए पुरस्कार प्रदान करने की बात कह प्रोत्साहित किया. रविवार को प्रो बबलू अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की उत्कृष्ट कला और अभिनय ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया. नाटक प्रतियोगिता में महाविद्यालय के शुभम कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी एवं काजल कुमारी शामिल थे. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया. महाविद्यालय के प्रो आईडी प्रसाद सिंह, डॉ अतुलेश्वर झा, तौकीर हाशमी, श्याम चौधरी, मतीन सहित अन्य ने छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है