बस की टक्कर से छात्र की मौत

मृतक की पहचान परसरमा परसौनी पंचायत वार्ड नंबर 15 निवासी कालीचरण महतो के पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई

By RAJEEV KUMAR JHA | March 29, 2025 7:41 PM

सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के परसरमा-लौकहा पथ स्थित परसौनी वार्ड नंबर 14 राम टोला के समीप शनिवार को एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान परसरमा परसौनी पंचायत वार्ड नंबर 15 निवासी कालीचरण महतो के पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई. तेज रफ्तार बस ने छीनी एक होनहार की जिंदगी घटना उस समय हुई जब प्रीतम अपनी बाइक से परसरमा चौक से घर लौट रहा था. जैसे ही वह परसौनी के हनुमान मंदिर से पश्चिम राम टोला के पास पहुंचा, सिंहेश्वर से बकौर जा रही एक बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और घायल प्रीतम को एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता बेसुध हो गए, घर में कोहराम मच गया. माता-पिता के सपनों को भी तोड़ गई यह दुर्घटना ग्रामीणों के अनुसार, प्रीतम पूर्णिया में रहकर पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया था. दो भाइयों में छोटा प्रीतम परिवार की उम्मीदों का केंद्र था. शुक्रवार को ही वह अपने माता-पिता के साथ घर आया था, लेकिन किसे पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा होगी. पुलिस जांच में जुटी, परिवार ने मांगा न्याय मृतक के पिता कालीचरण महतो ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण उनके बेटे की जान गई. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है