मिथिला हाट में एसएसबी का शक्ति प्रदर्शन, अनुशासन व देशभक्ति का दिया संदेश

बैंड की सधी हुई धुनों और अनुशासित प्रस्तुति ने देशभक्ति का माहौल बना दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 25, 2025 6:10 PM

सुपौल. रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, सुपौल के तत्वावधान में मिथिला हाट में एक भव्य जन-जागरूकता एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण पद्धति व आपदा एवं सुरक्षा परिस्थितियों में उपयोग होने वाली आधुनिक तकनीकों की जानकारी देना था. कार्यक्रम की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल के पाइप बैंड, ब्रास बैंड और जाज बैंड द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं अनुशासित संगीत प्रदर्शन से हुई, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. बैंड की सधी हुई धुनों और अनुशासित प्रस्तुति ने देशभक्ति का माहौल बना दिया. इसके पश्चात एसएसबी के जवानों द्वारा अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया. जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा संचालन, आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों के साथ-साथ नागरिक सहायता से जुड़े विभिन्न कार्यों का लाइव डेमो प्रस्तुत किया. जवानों की चुस्ती, तत्परता और पेशेवर दक्षता को देखकर दर्शक खासे प्रभावित नजर आए. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा करता है, बल्कि आपदा के समय आम नागरिकों की मदद, शांति व्यवस्था बनाए रखने और राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य आम लोगों और विशेषकर युवाओं को बल की भूमिका और कार्यशैली से परिचित कराना है. इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी मनीष कुमार मीणा, प्रभात कृष्ण यादव, प्रभाकर वैद्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया और युवाओं ने एसएसबी में करियर को लेकर गहरी रुचि दिखाई. कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने संदेश दिया कि अनुशासन, देशभक्ति और सेवा भावना ही सशस्त्र सीमा बल की असली पहचान है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र सेवा के लिए आगे आएं और देश की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है