शिक्षा के साथ खेलकूद भी विद्यार्थियों के लिए जरूरी – प्राचार्य

खेल का मैदान हमें जीवन में संघर्ष करना और कभी हार न मानना सिखाता है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 18, 2025 7:40 PM

– क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता घोषित होने के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह आयोजन त्रिवेणीगंज. अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा द्वारा प्रायोजित अंतर अनूपलाल यादव महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता घोषित होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार की अध्यक्षता में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी सिखाता है. हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से फाइनल मैच जीतकर न केवल कॉलेज का बल्कि पूरे त्रिवेणीगंज का नाम रोशन किया है. महाविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों को भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है. कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 13 से 17 दिसंबर 2025 तक आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय सुपौल में किया गया. जिसमें एएलवाई कॉलेज के क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार के संरक्षण में एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज ने फाइनल मैच में बीएसएस कॉलेज सुपौल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. जीवन में संघर्ष व कभी हार न मानना सिखाता खेल का मैदान : सचिव महाविद्यालय के सचिव कपिलेश्वर यादव ने हर्ष के साथ विशेष रूप से जीत की बधाई क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार को देते हुए खिलाड़ियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि ग्रामीण परिवेश के बावजूद हमारे छात्रों ने जो प्रदर्शन किया है. वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि यह जीत टीम भावना, त्याग और कठिन परिश्रम का सुखद परिणाम है. खेल का मैदान हमें जीवन में संघर्ष करना और कभी हार न मानना सिखाता है. विजेता टीम में निशांत कुमार टीम मैनेजर, छात्र नजरुल हक कप्तान और अशफाक आलम उप कप्तान के साथ अंकेश कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, मो इजहार, शिव कुमार, मो इकराम, विनीत आनंद, मो सारिक, रंजेश कुमार, मो अफजल, प्रभात रंजन ने खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लिया था. इस अवसर पर प्रो अरुण कुमार, प्रो देवनारायण यादव, प्रो प्रदीप प्रकाश, डॉ अरविंद कुमार, प्रो विद्यानंद यादव, प्रो विनोद कुमार विमल, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो पुलकित यादव, प्रो राजकुमार यादव, प्रो शंभू यादव द्वारा छात्र खिलाड़ियों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई. कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, अनुपम कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, करण कुमार कुणाल, रंजन कुमार, रत्नेश कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, नागेश्वर यादव, रंजीत कुमार के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो अरुण कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है