अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दूसरे दिन भी एक्शन मोड रही प्रशासन

अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दूसरे दिन भी एक्शन मोड रही प्रशासन

By RAJEEV KUMAR JHA | December 11, 2025 6:37 PM

पिपरा नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दूसरे दिन भी प्रशासनिक टीम पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आई. सड़कों तथा फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए अधिकारियों ने सख्त कदम उठाए. इसी क्रम में कटिंग चौक को पूरी तरह खाली करवाया गया. जहां लंबे समय से अतिक्रमण के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा था. अभियान के दौरान अंचलाधिकारी उमा कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में सक्रिय रही. सुबह से ही टीम ने निरीक्षण कर अवैध कब्जे वाले दुकानों, ठेलों और अस्थायी संरचनाओं को हटवाया. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से सड़क पर लावारिस खड़ी दोपहिया वाहनों को भी जप्त कर ट्रैक्टर से थाने भेजा गया. वहीं, कार्रवाई के बीच कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए. नागरिकों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने में समान मापदंड नहीं अपनाए गए. स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से सरकारी जगह को अमीन के द्वारा चिन्हित कर खाली करने की बात कही. ताकि स्थायी समाधान हो सके. खाली कराए गए जगह पर पेभर ब्लॉक लगाने से दोबारा अतिक्रमण लोग नहीं कर पाएंगे एवं बाजार भी साफ और सुंदर लगेगा. प्रशासन की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है. ताकि नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और आम जनजीवन सुचारू बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है