बाइकर्स गैंग पर रखी जायेगी विशेष नजर

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाने को अलर्ट रहने को कहा गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | March 28, 2025 6:30 PM

ईद व रामनवमी को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक सुपौल. रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया. डीएम कौशल कुमार ने बताया कि इस वर्ष ईद एवं रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर सोशल मीडिया एवं बाइकर्स गैंग पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. साफ सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद एवं रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा. एसपी शैशव यादव ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ईद, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ पूजा हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाने को अलर्ट रहने को कहा गया है. कहा कि मुख्य रूप से बाइकर्स गैंग्स पर विशेष नजर रखा जा रहा है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है. सभी थाने को डीजे जब्त करने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखा जा रहा है. बैठक में अपर समाहर्त्ता राशीद कलीम अंसारी, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, एसडीपीओ आलोक कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, नागेन्द्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, अमर कुमार चौधरी, मो जमालउद्दीन , जियाउर रहमान , रामचन्द्र यादव, सुब्रत मुखर्जी, अजय कुमार अजनबी, शंभू चौधरी, मो वली, मो जावेद, खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है