एसपी ने थाना किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज थाना का एसपी शैशव यादव ने मंगलवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की आदि पंजियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने थाना को पब्लिक फ्रैंडली रखने एवं संपूर्ण परिसर में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. थाना में संधारित सभी पंजियों का अवलोकन किया गया. सीसीटीएनएस एवं थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों की अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया गया. करीब दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिये. थाना में नियमित रूप से नोटिस निर्गत कर क्रिमिनल परेड कराने एवं क्रिमिनल की उपस्थिति दर्ज करने के साथ हीं नये दागियों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया. एसपी ने महिलाओं से संबंधित समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने तथा उनकी समस्याओं का निष्पादन करने का आदेश दिया. शराब तस्करी की सूचना संकलन कर शराब बिक्री पर अंकुश लगाने एवं शराब तस्करों, माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से नियमित रूप से वाहन चेकिंग के साथ चौकीदारों के माध्यम से सूचना संकलन कर थाना क्षेत्र के सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसपी ने निर्देश दिया की थाना क्षेत्र के सभी दागियों को सत्यापित कर उनके गतिविधि पर नजर रखें एवं वर्तमान स्थिति से दागी पंजी को अद्यतन रखेंगें. थाना में आये फरियादियों के आवेदन देने के पश्चात पावती पत्र का एक प्रति वादी उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि इस दौरान अनुसंधानकर्ता की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सघन रूप से निरंतर गश्ती अभियान चलती रहनी चाहिए. उसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आगामी पर्व त्योहार को लेकर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए सोशल मीडिया कड़ाई से निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कि प्रत्येक शनिवार को सीओ के माध्यम से थाना में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों ससमय निष्पादन किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
