800 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से तस्कर विजेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया और थाना लाकर पूछताछ की

By RAJEEV KUMAR JHA | June 3, 2025 6:49 PM

सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाली देसी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव वार्ड नंबर 09 निवासी विजेंद्र कुमार को 800 बोतल देसी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विजेंद्र कुमार अपने घर के पास रोड किनारे शराब की बड़ी खेप एकत्रित कर उसे बाहर भेजने की तैयारी में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और सड़क किनारे रखे 09 प्लास्टिक बोरे से 800 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से तस्कर विजेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया और थाना लाकर पूछताछ की. उत्पाद अधिनियम के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 131/25 दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है