1230 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बरामद शराब में ब्रिक्स 600 बोतल और उमंग 630 बोतल थी
वीरपुर. बिहार पुलिस के साथ नाका ड्यूटी के दौरान एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 1230 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. बरामद शराब में ब्रिक्स 600 बोतल और उमंग 630 बोतल थी. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी सतना के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 203/1 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि नेपाल से अनाधिकृत मार्ग द्वारा छुपावदार रास्ते का इस्तेमाल करते हुए 03 व्यक्ति सिर पर कुछ सामान के साथ भारत प्रभाग की तरफ आ रहे है एवं नाका पार्टी को देखते ही दो तस्कर सामान फेंक कर नेपाल की तरफ भाग निकले तथा एक तस्कर इस कार्यवाही में पकड़ा गया. विधिवत तरीके से जांच के दौरान पता चला कि सभी बोरे के अंदर 1240 बोतल नेपाली शराब पाया गया. कार्यवाही के दौरान पकड़े गए तस्कर सुरेंद्र यादव फतेहपुर वार्ड नंबर 01 का रहने वाला बताया गया. तत्पश्चात कागजी कार्यवाही करने के बाद ज़ब्ती को थाना वीरपुर सुपौल को सुपुर्द किया. उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक धीरज सिंह एवं अन्य जवान तथा बिहार पुलिस के सहायक उप निरीक्षक शैलेश यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
