चोरी की बाइक के साथ स्मैक सप्लायर गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक के बयान पर तीन अन्य लोगों पर केस दर्ज
– कोरियापट्टी पूर्व पंचायत के राजगांव वार्ड 5 में गश्ती के दौरान पुलिस को मिली सफलता – गिरफ्तार युवक के बयान पर तीन अन्य लोगों पर केस दर्ज जदिया. पुलिस ने गुरुवार की रात चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसकी निशानदेही पर तीन अन्य युवकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि एसएच 91 पर कोरियापट्टी पूर्व पंचायत के राजगांव वार्ड 5 स्थित कबीर सत्संग आश्रम के पास पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान आ रहा एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक कुमार बताया, जो पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 11 तमकुलहा का रहने वाला है. जब उससे बाइक के कागजात मांगे गए तो वह टालमटोल और भ्रमित करने वाली बातें करने लगा. संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे बाइक सहित थाना लाया. शुक्रवार की सुबह तकनीकी शाखा की सहायता और थाना में उपलब्ध पीओएस मशीन से बाइक के चेसिस व इंजन नंबर की जांच की गई. जांच में बाइक का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 जेड 4760 पाया गया. रजिस्ट्रेशन विवरण के अनुसार यह बाइक मधेपुरा जिला के सखुआ वार्ड एक निवासी विवेक कुमार के नाम दर्ज है. जब पुलिस विवेक कुमार के घर पहुंची तो उन्होंने बताया कि यह बाइक 5 नवंबर को हसनपुर काली पूजा मेला परिसर से चोरी हो गई थी. इस संबंध में मधेपुरा थाना में मामला दर्ज है. थाना लौटकर जब पुलिस ने दीपक कुमार से पूछताछ की तो कई खुलासे हुए. दीपक ने बाइक चोरी की होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि यह बाइक उसे राजगांव वार्ड 5 निवासी सौरभ कुमार ने दी थी. उसने यह भी बताया कि सौरभ कुमार, रमेश यादव और अभिषेक यादव चोरी-छिपे स्मैक का कारोबार करते हैं. दीपक के अनुसार तीनों आरोपी स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया तैयार कर उसे बाइक से विभिन्न जगहों पर सप्लाई कराते थे और इसके बदले उसे निश्चित राशि दी जाती थी. दीपक के बयान के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई सोबरन कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष नंद किशोर नंदन ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए आरोपी दीपक कुमार को जेल भेज दिया गया है. अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
