यूरिया का रैक आने से उर्वरक की समस्या दूर
गड़बड़ी करने वाले विक्रेताओं पर विभाग की पैनी नजर है
छातापुर. यूरिया के भंडारण या वितरण में अनियमितता पाये जाने पर विभाग सख्त है. गड़बड़ी करने वाले अब तक आधा दर्जन उर्वरक दुकानों का अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है. वहीं एक दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है. गड़बड़ी करने वाले विक्रेताओं पर विभाग की पैनी नजर है. बीएओ कुंदन कुमार ने बुधवार को यूरिया वितरण के दौरान एक प्रतिष्ठान पर सवालों के जवाब में कहा कि उर्वरक वितरण में धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किल्लत को लेकर उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से यूरिया की किल्लत बनी हुई थी. किसान परेशान हो रहे थे. यूरिया का रैक आने में बिलंब के कारण किसानों के बीच बनी यह समस्या अब दूर हो गई है. एचयूआरएल का रैक आने के बाद किसानों को राहत मिली है. अधिकांश उर्वरक प्रतिष्ठानों पर यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है. बीएओ ने बताया कि सभी कृषि समन्वयक उर्वरक दुकानों पर खुद से मौजूद रहकर निर्धारित दर पर यूरिया का वितरण करवा रहे हैं. वे खुद भी कई दुकानों पर जाकर वितरण कार्य का जायजा ले रहे हैं. बीएओ ने बताया कि यूरिया से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर विक्रेताओं के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी. कोई भी किसान उनके अलावे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी या जिला कृषि पदाधिकारी को इसकी शिकायत कर सकते हैं. ताकि शिकायत के आलोक में तत्काल इसकी जांच कर संबंधित दुकान की अनुज्ञप्ति निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
