नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस पाठ सह नवाह महायज्ञ शुरू
नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से इलाका भक्तिमय हो गया है. लोगों के बीच उत्साह का माहौल है
छातापुर. प्रखंड के ग्वालपाडा पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित मझौल गांव में नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस पाठ एवं नवाह महायज्ञ का आयोजन किया गया है. नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार की सुबह कलश यात्रा के साथ की गई. तत्पश्चात अपराह्नकाल स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, पैक्स अध्यक्ष सचिन यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अनिल भास्कर, उमावि के एचएम सुभाष यादव, वार्ड सदस्य संजय यादव, मुन्ना यादव, सतीश यादव, संजय मंडल सहित आयोजन कमेटी के सदस्य मौजूद थे. नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से इलाका भक्तिमय हो गया है. लोगों के बीच उत्साह का माहौल है. आयोजन कमेटी के अनुसार नौ दिवसीय आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में कथावाचिका अयोध्या से इंद्राणी भारद्वाज सहित रामबालक दासजी महाराज के अलावे महादेव दास, नित्यानंद दास, योगनारायण जी पधार रहे हैं. नवाह यज्ञ के दौरान प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन एवं भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित होंगे. महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है. आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि यज्ञ का उद्देश्य क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण, शांति एवं सद्भाव का संदेश देना है. महायज्ञ स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है. समिति के सदस्यों ने इलाके के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ स्थल पर पहुंच कर पुण्य का भागी बनने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
